रेडियो के दिन : अमीन सायानी के संग
Radio ke din : #AmeenSayani ke sang RIP
मेरे लिए all India Radio मतलब अमीन सयानी जी। गीतमाला कार्यक्रम तो जाना ही उनके नाम जाता था।
रेडियो और वो सब, जिन्होंने आपको सुना है आपके जाने की खबर सुन कर, आज फिर से आपको सुना होगा।
सबके ज़हन में आपकी आवाज़ और वो माहौल फिर से ताज़ा हुआ होगा।
जो कभी रौनक थे रेडियो की
आज खामोशी से रुखसत हो गए।
सब तो रूबरू नहीं हुए होंगे आपसे,
मगर फिर भी आंखे सब की नम कर गए।
. . . RIP अमीन सयानी साहब . . .
. . . . Navneet Goswamy
21/02/2024
Comments
Post a Comment