कुछ बात अलग है मेरे यारों की,
धरती माँ के राज दुलारों की !
माँ की चूनर बेदाग़ रहे और पाक रहे,
उन सजग बलशाली पहरेदारों की !
कुछ बात अलग है मेरे यारों की,
धरती माँ के राज दुलारों की !
हँसते हँसते जो बलिदान हुए
भारत माँ के उन दिलदारों की !
कुछ बात अलग है मेरे यारों की,
धरती माँ के राज दुलारों की !
नवनीत गोस्वामी
26 जुलाई 2023
(कारगिल दिवस)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें