साथी सफर के

कारवां चलते गए  

एक एक कर, 

हम भी उसमें जुड़ते गए, 

भीड़ का हिस्सा बने 

तब से , खुद की हम कब सुने ?

साथी कितने भी हो साथ में,

मगर सब अकेले ही चले 

अपनी मंज़िलों की तलाश में ! 


राह में सबकी , इक दिन 

मोड़ वो आ जायेगा !

एक एक जैसे जुड़ा था,

बस उसी तरह, 

छोड़ कर वो जाएगा !

सफर जितना भी हो लिखा,

और जिसके संग हो लिखा 

आनंद रास्तों का लें गर 

सफर आसानी से कट जायेगा !


नवनीत / 31 मई 2023 



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट