Life - how it is.
जीवन संघर्ष की गाथा है
उसमें भी जो मुस्काता है
सब कुछ वो पा जाता है
मगर खुद को खोकर,
कुछ बन जाना !
खुद को खोकर
कुछ पा जाना
कितना जायज है ?
मगर ये भी सच है जनाब,
यहाँ ! मुफ़्त में कहाँ कुछ आता है ?
शायद ! वो कुछ पाने
और कुछ बन जाने
की कीमत
खुद को खोकर ही तो चुकाता है !!
. . . नवनीत
5/9/2022
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें