#हथरस # कहो विदुर कब बोलोगे ?
हथरस ! उत्तरप्रदेश राज्य का एक जिला जो इन दिनों किसी अच्छे कारण के लिए चर्चा में नहीं हैं। मनीषा, 19 वर्षीय बच्ची के साथ जो अन्याय हुआ, उसने हमारे समाज के खोखले संस्कारों की पोल खोल दी। लिहाज़ा ये पोल पहले कई बार खुल चुकी है , सरकारें और समाज उनपे कई बार शर्मिंदा हो चुका है (कहा तो ऐसा ही जाता है). लेकिन महज़ कुछ दिनों के बाद सब सामान्य हो जाता है, सिवाय पीड़ित परिवार के। हमारे नए भारत के "new normal" ट्रेन्ड में जानबूझ कर नया मुददा पैदा किया जाता है और इस कदर उछाला जाता है कि असल बात कहीं दब जाती है। बचा पीड़ित परिवार ! वो न्याय की उम्मीद में न्यायपालिका के चक्कर काटता रह जाता है। इसमें भी कई पीढ़ियां निकल जाती है ! कुछ पंक्तिआं जो मेरे मन मष्तिष्क में उत्तरी है , जिन्हे यहाँ आपसे शेयर करती हूँ।
हैवानियत की हदें इस कदर कि
हौंसले भी उसके हिम्मत हारे !
एक, दो , नहीं ! थे वो बहुत सारे,
बेआबरू हुई एक और लाडो
चुप क्यूँ है सत्ता के गलियारे ??😓
. . . .... नवनीत
डॉ कुमार विश्वास जी के हर शब्द से में सहमत हूँ - कहो विदुर कब बोलोगे !! देखिये क्या कहते है डॉ विश्वास :-
#हथरस #देशकीबेटी #इन्साफ #जस्टिसफॉरमनीषा #बेकारसरकारकीजनतासहेमार #मुआवजायाबचाव
दुखद हदसा
जवाब देंहटाएं🙏🙏
जवाब देंहटाएं