एस पी बालासुब्रह्मण्यम : साउथ से बॉलीवुड तक

एस पी बालासुब्रह्मण्यम : आवाज़ तेरी , मेरा पहला प्यार ! 


"साजन" बिन "सपनें " कैसे होंगे ? 

S. P. Balasubrahmanyam

ये "दिल दीवाना " जाने ना।  

छोड़ किनारा अपने "सागर" का 

तुमने दूर बनाया ठिकाना कहाँ ?

 

जब "आया मौसम दोस्ती का "

ख़त्म हुई "ये रात और दूरी "

"रोज़ा " कहे अपने "साजन " से 

"तुमसे मिलने की तमन्ना" हुई पूरी !!


 "तेरे रंग में रंगने वाली " नहीं मै कोई पहली 

गीत तुम्हारे गाकर ,दिलों ने दिल की बात कहली !


"मुझसे जुदा होकर , तुम्हे क्यूँ दूर जाना है " ?

पल भर की नहीं ये जुदाई ,मुश्किल लौट के आना है !!


नहीं थी खबर  "हम आपके है कौन" ?

मगर तेरे जाने से नम हैं आँखें , लब है मौन !


कहना मुझे इक बार है , कि "सच मेरे यार है "

आवाज़ तेरी, नवनीत का  "पहला - पहला प्यार है " !!


                                                          ..... नवनीत 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट