अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस २०२०
21 सितम्बर 2020
पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया। शान्ति की जब बात होती है तब कृष्ण का जिक्र होता ही है। महभारत युद्ध के समय भगवान कृष्ण पांडवों की ओर से शांति का सन्देश ले जाते है। उस पूरे प्रकरण को महाकवि श्री रामधारी सिंह दिनकर जी ने जैसे प्रस्तुत किया है, वो मुझे बहुत पसंद है। मै केवल "कृष्ण की शांति वार्ता" का भाग यहाँ साँझा करना चाहूँगी।
प्रस्तुत है :-
मैत्री की राह बताने को,
सबको सुमार्ग पर लाने को,
दुर्योधन को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,
भगवान् हस्तिनापुर आये,
पांडव का संदेशा लाये।
‘दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें