कविता लिखना - अभिव्यक्ति का दूसरा नाम है और इस ब्लॉग पर आपको पक्का देखने को मिलेगी। जो बात हमारे अंतर्मन को छू जाए, चाहे वो किसी भी तरीके से व्यक्त कि गयी हो, बस वही "perfect way of expression " है। हम नवरस के बारे मे तो जानते है :
यथो हस्त तथो दृष्टि - जहाँ हाथ, वहां दृष्टि !
यथो दृष्टि तथो मनः - जहाँ दृष्टि ,वहां मन/मष्तिष्क !
यथो मनः तथो भाव - जहाँ मन/मष्तिष्क वहां भाव (inner feelings )!
यथो भाव तथो रस - जहाँ भाव होगा , वहां ऱस !
इस ब्लॉग पर आप इन सब तरह के भावों से मुखातिब होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें