Pages

सोमवार, अप्रैल 22, 2013

Bachpan Ki Yaadein . . !


आज बहुत समय बाद जब ये पिक्चर फेस बुक में देखा तो इतनी खुश हुई की बता नहीं सकती . क्यूंकि ये  तस्वीर मुझे मेरे बचपन के दिनों में घुमाने ले गयी . तब मै जैतसर फार्म कॉलोनी में रहती थी , और बारिश के दिनों में रैत के टीलों में न जाने कहाँ से ये सुर्ख लाल , नरम  बिलकुल  वेलवेट जैसी ये चींटियाँ कहाँ से आ जाती थी। .आज जैसे ही मैंने ये तस्वीर देखी तो मुझे वही दिन, वही बारिश के बाद की मिटटी की गीली  गीली खुशबू याद आ गयी !

इन्हें छत्तीसगढ़ में 'रानी कीड़ा' , ओडीशा में 'साधव बाव', उत्तर भारत के अनेक भागों में 'भगवान की बुढ़िया', तेलुगु में 'अरुद्र', तमिल में 'पट्टु पापाती' कहते हैं। इसका scientific नाम है Trombidiidae. 

#RedVelvetMites #Trombidiidae

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें