उत्तर भारत के कई प्रांतों में मौसम परिवर्तन के समाचार आने शुरू हो चुके हैं। सुबह और शाम की मीठी ठंड ने जाड़े के आने की दस्तक दे दी है। इसे हम गुलाबी ठण्ड भी कहते हैं। सुबह जब यही गुलाबी ठंड की ठंडी बयार तन को छू कर निकलती है तो पूरे मन मस्तिष्क को ताजगी से सराबोर कर जाती है। मेरा जन्म और पालन पोषण राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक छोटे से गाँव में हुआ है और वहां बिताये पल, मौसम -दर -मौसम , यादों का रूप लिए मन का एक कोना पकड़े आज भी डेरा जमाये हुए है। आज सुबह जल्दी उठ कर जैसे ही बाहर निकली तो वो ही जानी पहचानी गुलाबी ठंडक वाली हवा ने छुआ और यादें कुछ इस तरह से छलकती हुई पन्नों पर जगह बनाने लगी।
घुली है नरम नरम सी ठंडक ,
फिर सर्द हवा ने घेरा है !
छितराया है कोहरा,अपना हाथ पसारे ;
जैसे कह रहा हो;ये सारा जहाँ मेरा है !!
आसमान में छाया रहता,
छुटपुट बादलों का रेला !
जब भी सर उठा कर देखूं;
पता ना चले सांझ या सवेरा है !!
सूरज जी आँख मिचोली करते;
आते-जाते , जाते-आते !
थोड़ी तपिश दिखा दो हमको,
अजी डाला कहाँ पे डेरा है ?
जिधर घूमते सूरज भैया,
अपना आसन भी हिल जाता !
गर्मी में पूछा ना किसी ने ;
ये वक़्त का कैसा फेरा है !
सर्दी आती , याद दिलाती ;
गरम जलेबी, गजक पापड़ी !
अंगीठी, चूल्हे में सिकती रोटी ;
किन यादों ने मुझको घेरा है !
जाने दो बचपन में मुझको
बिना खिलौने खेले हम तो !
मुंह से धुआँ (भाप) निकाल,
कांच पे डाला करते थे,
नाम अपना लिखते और कहते
ये मेरा है ! ये मेरा है !
हर मौसम के अपने ही मिजाज;
कुछ खट्टे ! कुछ अच्छे !
उनसे जुड़ी ढ़ेर सी यादें ;
कहीं कोने में उनका बसेरा है !
.................. नवनीत गोस्वामी
कांच पे डाला करते थे,
नाम अपना लिखते और कहते
ये मेरा है ! ये मेरा है !
हर मौसम के अपने ही मिजाज;
कुछ खट्टे ! कुछ अच्छे !
उनसे जुड़ी ढ़ेर सी यादें ;
कहीं कोने में उनका बसेरा है !
.................. नवनीत गोस्वामी
नवनीते तू पहली गोस्वामी है जिसमें दिमाग है...तुझे हमको जात बाहर करना पड़ेगा...पैली बेर तो हम छोड़ देते हैं इब दूसरी बेर अगर तमने ऐसी गज़ब की कबिता लिखी तो फिर देख लेना...तुझे बेरा पड़ जाएगा.
जवाब देंहटाएंकबिता पढ़ के ठण्ड पड़ गयी.
नीरज
Thank U Chacha ! Mei aapko batana bhool gayi ki "kavita padhne se pahle anurodh hai ki ise razai mei baith kar padhe" . . !
जवाब देंहटाएंआपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा. हिंदी लेखन को बढ़ावा देने के लिए आपका आभार. आपका ब्लॉग दिनोदिन उन्नति की ओर अग्रसर हो, आपकी लेखन विधा प्रशंसनीय है. आप हमारे ब्लॉग पर भी अवश्य पधारें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "अनुसरण कर्ता" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . आपकी प्रतीक्षा में ....
जवाब देंहटाएंभारतीय ब्लॉग लेखक मंच
डंके की चोट पर
ठंड की यादें ताज़ा हो गई
जवाब देंहटाएंBahot badhiya
जवाब देंहटाएं